किन्नरों के झगड़े में उलझ गई राजेंद्र नगर की पुलिस

दो गुट आपस में उलझे कपड़े खोलकर कहने लगे कि हम लोग असली हैं



राजेंद्र नगर थाने पर उस वक्त हंगामा हो गया जब किन्नरों के दो गुट आपस में झगड़ने लगे और कहने लगे कि हम असली है ये नकली है | उनका कहने का अंदाज तालियां बजा बजाकर इस तरह था कि पूरा थाना हैरान परेशान हो गया भीड़ लग गई वे तालिया ठोकते जा रहे थे कपड़े ऊंचे करते जा रहे थे और कह रहे थे कि हम असली है - हम असली हैं | लपककर मारपीट भी हुई पुलिस ने शिकायत पर दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज किया और समझा बुझा कर भेज दिया राजेंद्रनगर पुलिस सोच रही थी कि अब यही काम बचा है कि इनको देखें कि कौन असली है कौन नकली हैं | शहर में गुंडागर्दी कम है क्या?