नगर निगम के सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह का निलंबन आदेश हाईकोर्ट ने किया रद्द |

हरभजन को निलंबन अवधि का पूरा वेतन देने की हाई कोर्ट ने दिए निर्देश........


 


हनी टैप मामले में नगर निगम के हरभजनसिंह को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था | उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट में चुनौती दी थी उल्लेखनीय है कि हरभजन सिंह को कुछ महिला नेत्रीयों ने ब्लैकमेल कर 3 करोड रुपए मांगने की कोशिश की थी | इसमें वे विवादों में आ गए थे कई अधिकारी इस में फंस गए थे , कई पत्रकार भी लपेटे में आ गए थे ( वे पत्रकार अभी तक लापता है , पुलिस उन पत्रकारों को ढूंढ नहीं पाई है )


 इस अवधि में महिला नेत्रीयों को पुलिस ने जेल में डाल दिया है तथा हरभजनसिंह की निलंबन अवधि समाप्त कर दी गई है | उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा और उन्हें काम पर वापस बुलाया जाएगा | नगर निगम के चर्चित हरभजन सिंह जिसे नगर निगम का मास्टरमाइंड कहा जाता है , उनके राजनीतिज्ञों से बेहद मधुर संबंध है उनका दावा था कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और वह दावा सच में साबित हुआ वे "दूध के दूल्हे" साबित होकर फिर नगर निगम के गलियारों में पहुंच गए और वह अपना प्रभार पुनः संभाल लेंगे | देखना यह है कि वह उसी जगह आते हैं या फिर उनका तबादला कर दिया जाता है |