पत्नी ही निकली बेवफा , एडवोकेट पति ने की आत्महत्या


 पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर एक वकील ने मौत को गले लगा लिया सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए पत्नी , प्रेमी , साढू , सास और मुंह बोली साथ को दोषी बताया है 24 जून की सुबह उदापूरा निवासी संजीव पिता ओमप्रकाश मेहरा 44 ने घर पर जहर खा लिया था | भाई राजदीप ने उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था आज सुबह संजीव की मौत हो गई थी पंढरीनाथ टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक संजीव के बयान नहीं हो पाए थे | जांचकर्ता एएसआई प्रेम सिंह निंगवाल ने बताया कि संजीव से चार पेजों का सुसाइड नोट जब्त हुआ है | उसने मौत के लिए पत्नी की बेवफाई का जिक्र करते हुए पत्नी , उसके प्रेमी सहित अन्य लोगों को जिम्मेदार बताया है | 


संजीव मेहरा के मोबाइल में सेव स्क्रीनशॉट से खुलासा -


वकील संजीव मेहरा के मोबाइल में सेव स्क्रीनशॉट मिले हैं जो उन्होंने अपनी पत्नी के मोबाइल से लेकर खुद को सेंड करने के बाद बतौर सबूत सेव कर लिए थे | संभवतः इसमें पत्नी की बदचलन का पता चलने पर संजीव ने उस पर हाथ उठाया होगा इसका जिक्र करते हुए उनकी पत्नी ने अपने कथित प्रेमी योगेश को ( जिसका नाम उसने योगेश जी द्विवेदी से सेव किया हुआ है ) मैसेज किए | इस दौरान उसने अपनी सेल्फी भेजते हुए लिखा कि तुम कुछ करो मेरे आदमी को मार डालो |


प्रेमी से बोली वकील की बेवफा पत्नी मेरे आदमी को मार डालो - मतृक संजीव  की भाभी सारिका के मुताबिक संजीव ने कुछ दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था कि पत्नी के बदचलन होने के कारण मैं मरता हूं तो उसका जिम्मेदार उसका आशिक योगेश द्विवेदी मेरी पत्नी अंतिम और रंजना दुबे होगी यह देखकर हमारे होश उड़ गए जब संजीव से बात की तो उसने सारी सच्चाई बताई तब हमें अंतिम के बदचलनी का पता चला |