सिरपुर बगीचे के आसपास रोज पियक्कड़ बैठ जाते हैं
सिरपुर तालाब बच्चों के खेलने का पिकनिक स्पॉट है वैसे नगर निगम के रिकॉर्ड में पिकनिक स्पॉट है | यहां पर बच्चे छुट्टी के दिन अपने परिवार सहित पिकनिक का मजा लेते हैं लेकिन उनकी पिकनिक तब टाय टाय फिश हो जाती है जब उनके सामने शराब की दुकान के बाहर पियक्कड़ों कि जमात बैठकर हुड़दंग मचाती है और वे खुलेआम शराब पीते हैं | ऐसे नजारे शाम को 5:00 बजे से रात को 9:00 बजे तक रोज देखे जा सकते है | नजदीक शराब की दुकान पर पियक्कड़ शराब लेकर बाहर फुटपाथ पर ही शराब पीने बैठ जाते हैं लेकिन पुलिस को शायद ऐसे नजारे नहीं दिखाई देते है , ऐसे नजारे रोज शाम को देखे जा सकते है |